वन विभाग की लापरवाही से चिंकारे के छौने की मौत

 वन विभाग की लापरवाही से चिंकारे के छौने की मौत
मुलताई। वन विभाग की लापरवाही से विभाग के कार्यालय परिसर में चिंकारे के बच्चे की मौत हो गई है। विगत 18 अगस्त को चैनपुर के पास कुत्तों के कारण चिंकारे का एक झुण्ड बच्चा छोड़ गया था जिसे ग्रामीणों ने वन विभाग के हवाले किया था। वन विभाग के अधिकारियो द्वारा दुधमुहे चिंकारे के छौने को कार्यालय परिसर के ही एक कमरे में रखा गया था। इस बारे में वन विभाग के Sdo एच सी बघेल ने बताया की बच्चे की मौत भय और माँ से बिछड़ने के सदमे में हुई है जबकि उसका उपचार भी कराया गया था। वहीँ जब छौने की मौत की खबर डी एफ ओ संजीव झा को लगी तो लापरवाही के लिए अधिकारीयों को फटकार लगाई गई।

Source : राकेश अग्रवाल व् अक्षय सोनी की रिपोर्ट।

15 + 9 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]